REET Vacancy News 2024: इसी माह से रीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखे सम्पूर्ण जानकारी

REET Vacancy News 2024: राजस्थान राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित आरईईटी परीक्षा के संबंध में जुलाई 2024 में अधिसूचना जारी की जाएगी। इस साल की REET परीक्षा की जानकारी जुलाई में जमा की जा सकती है. राज्य सरकार इसी साल परीक्षा करा सकती है. लाखों अभ्यर्थी बहुचर्चित वैकेंसी राजस्थान REET Vacancy 2024 का इंतजार कर रहे हैं, जिसके चलते राज्य सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। परीक्षा में एक या दो पेपर होंगे और आवेदन कब शुरू होंगे इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

REET Vacancy News 2024 Overview

Post NameREET 2024
DepartmentBoard of Secondary Education Rajasthan
Online FormJuly or August
Exam DateSoon
Official Websiterajeduboard.gov.in

REET Vacancy News 2024 के लिए आवेदन

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित आरईईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जुलाई से शुरू होंगे। REET परीक्षा इसी साल आयोजित की जा सकती है. REET परीक्षा के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा होगी. इससे राज्य के हजारों बेरोजगारों को राहत मिल सकती है। इस बार REET परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से काफी चर्चा हुई थी.

REET Vacancy News 2024 कितने पदों पर भर्ती होगी

राजस्थान में REET के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 30 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा हो सकती है. जो भी उम्मीदवार इस रिक्ति में भाग लेना चाहते हैं उनके पास प्रथम स्तर बीएसटीसी और द्वितीय स्तर बी.एड. के लिए अलग-अलग पेपर होंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए दोबारा आवेदन करना होगा और परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी। विभिन्न परीक्षाओं में इस प्रकार की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को चयनित माना जाता है।

REET Vacancy News 2024 ऐसा रहेगा एग्जाम पैटर्न

नई सरकार के गठन के बाद राज्य में पहली बार REET परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें 18 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा ले सकते हैं. इसमें पहले लेवल में कक्षा 1 से 5 तक के छात्र और दूसरे लेवल में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र शामिल होंगे. राजस्थान के सामान्य ज्ञान सहित भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, करंट अफेयर्स और मनोविज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं। इस भर्ती परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे। हिंदी, अंग्रेजी और मनोविज्ञान से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे, संबंधित मुद्दे पर 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। संकेत नकारात्मक नहीं होंगे.

REET में ये रहेगा परीक्षा का पैटर्न

लेवल प्रथम

विषयप्रश्नों की संख्या
बाल मनोविज्ञान30
हिंदी (प्रथम भाषा )30
अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू ( द्वितीय भाषा )30
पर्यावरण अध्ययन व गणित60
योग150

लेवल द्वितीय

विषयप्रश्नों की संख्या
बाल मनोविज्ञान30
हिंदी ( प्रथम भाषा )30
अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू ( द्वितीय भाषा )30
सामाजिक  विज्ञान /  विज्ञान एवं गणित60
कुल योग150
Official WebsiteClick Here
Letest UpdateClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment