REET New Exam Pattern 2025 राजस्थान रीट परीक्षा के एग्जाम पैटर्न मे हुआ बड़ा बदलाव, यहां देखे पुरा एग्जाम पैटर्न

REET New Exam Pattern 2025: शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुमार की ओर से आरईईटी भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर को नोडल एजेंसी बनाया गया है, जिसके माध्यम से विभाग एजेंसी के सहयोग से सुरक्षित परीक्षा आयोजित करेगा। इस बार आरईईटी भर्ती परीक्षा के पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं जहां आरपीएससी, कर्मचारी चयन आयोग के साथ-साथ एनईईटी भर्ती परीक्षा में किए गए नवाचारों को भी आरईईटी भर्ती परीक्षा में शामिल किया गया है।

REET New Exam Pattern 2025 मे बड़ा बदलाव

बैठक में परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम अंकों को अद्यतन करने और परीक्षा में पांचवां विकल्प शामिल करने का निर्णय लिया गया। अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में प्रश्नों के पांच विकल्प दिए जाएंगे और यदि छात्र नकारात्मक अंकन की आवश्यकता नहीं रखता है तो पांच विकल्पों में से एक को भरना आवश्यक होगा।

इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय के शासन सचिव ने कहा कि हम ओएमआर शीट पर अभ्यर्थी के नाम नंबर के साथ उसकी फोटो लगाने पर भी विचार कर रहे हैं और इस पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

इस बार शिक्षा मंत्रालय का पूरा ध्यान REET भर्ती परीक्षा को सुरक्षित और उचित तरीके से आयोजित करने पर है ताकि धोखाधड़ी को रोका जा सके और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रश्न पत्र में कोई गलत जानकारी न हो।

REET New Exam Pattern 2025

REET New Exam Pattern 2025 लेवल 1 = रीट पात्रता परीक्षा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर शिक्षको के लिए आयोजित की जाती है।

  • राजस्थान रीट लेवल फर्स्ट एक्जाम पैटर्न के अनुसार यह परीक्षा कक्षा पहली से पांचवीं स्तर के लिए होगी।
  • परीक्षा में गलत उत्तर करने के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं की गई है। लेकिन प्रश्न खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों की माइनस मार्किंग होगी।
  • रीट प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर 150 अंकों का होगा।
  • परीक्षा में विभिन्न विषयों से 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे।
  • वही अब परीक्षा में पांचवां विकल्प E जोड़ दिया गया है।
  • अब परीक्षार्थियों को प्रश्न खाली छोड़ने के लिए पांचवां विकल्प भरना अनिवार्य है।
  • परीक्षा में दस प्रतिशत से अधिक प्रश्न खाली छोड़ने वाले परीक्षार्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • पेपर करने के लिए 2 घण्टे और 30 मिनट का समय दिया जाएगा एवं आधे घण्टे का अतिरिक्त समय पांचवां विकल्प भरने के लिए दिया जाएगा।
  • रीट लेवल फर्स्ट एक्जाम में निम्नलिखित विषय शामिल किए गए हैं।
  • पर्यावरण अध्ययन
  • गणित
  • भाषा प्रथम
  • भाषा द्वितीय
  • बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र

REET New Exam Pattern 2025 लेवल 2 = परीक्षा पेपर में 150 वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न आयेंगे।

  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा पूरा पेपर 150 अंकों का होगा।
  • गलत उत्तर करने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी लेकिन प्रश्न खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों की माइनस मार्किंग होगी।
  • पेपर के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • वहीं पांचवां विकल्प भरने के लिए आधे घण्टे का अधिक समय दिया जाएगा।
  • रीट लेवल सेकंड एक्जाम में निम्नलिखित विषय शामिल हैं।
  • सामाजिक अध्ययन
  • विज्ञान
  • गणित
  • बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
  • प्रासंगिक विषय की शिक्षण विधियां
  • भाषा प्रथम
  • भाषा द्वितीय

REET New Exam Pattern 2025 लेवल 1

REET Level 1 Exam Pattern 2025: यहां रीट के पेपर 1 का परीक्षा पैटर्न दिया गया है।

S.No.SubjectsQuestionsMarks
1Child Development and Pedagogy (बाल विकास एवं  शिक्षण विधिया)3030
2Language I (compulsory) (भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)3030
3Language II (compulsory) (भाषा-2 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)3030
4Mathematics (गणित)3030
5Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)3030
Total 150150
  1. प्रत्येक 1 अंक के लिए 150 प्रश्न होंगे।
  2. प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे है।
  3. आरईईटी पात्रता परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
  4. पेपर 1 प्राथमिक स्तर यानी कक्षा 1 से 5 के लिए आयोजित किया जाता है।

REET New Exam Pattern 2025 लेवल 2

REET Level 2 Exam Pattern: उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में रीट लेवल 2 पेपर का विवरण देख सकते हैं-

SubjectQuestionsMarks
Child Development & Pedagogy (बाल विकास एवं शिक्षण विधिया)30 30 
Language 1 (भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)30 30 
Language 2 (भाषा-2 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)30 30 
Mathematics & Science (For Maths & Science Teacher) Social Science for Social Science Teachers (गणित एवं विज्ञानं के शिक्षक हेतु – गणित एवं विज्ञानं विषय)60 60 
Total150150
REET New Exam Pattern 2025

REET हर साल लेवल 1 और लेवल 2 के लिए विशेष परीक्षा पैटर्न जारी करता है। जो उम्मीदवार आरईईटी 2025 के लिए उपस्थित होने की योजना बना रहे हैं, उन्हें नीचे दिए गए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की विस्तार से जांच करनी चाहिए।  अपनी तैयारी अच्छी तरह से शुरू करने के लिए आरईईटी परीक्षा पैटर्न और आरईईटी 2025 पाठ्यक्रम को समझने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।  प्रत्येक उम्मीदवार को REET पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करनी चाहिए।

ऑफिसियल वेबसाइट:- यहां क्लिक करे

अन्य जानकारी:- यहां क्लिक करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment