Rajasthan PTET Fees Refund 2024: राजस्थान पीटीईटी फीस रिफंड के लिए आवेदन शुरु, इतने दिन मे मिलेगा रिफंड

Rajasthan PTET Fees Refund 2024: राजस्थान वर्दमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा पीटीईटी 2024 के तहत किसी भी उम्मीदवार का लिस्ट मे नम्बर नही आया है। या फिर किसी उम्मीदवार का प्रवेश नही हुआ है। ओर वो आपनी फीस रिफंड करना चाहते है। तो उन उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दे। कि वर्दमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय की तरफ से पीटीईटी फीस रिफंड के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

जो भी उम्मीदवार अपनी काउंसलिंग फीस वापस करना चाहते है। उन सभी उम्मीदवार को VMOU PTET FEE REFUND फॉर्म ऑनलाइन जमा करना होगा। जिन भी उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के लिए 5000₹ जमा किए थे। ओर कॉलेज के लिए 22000 रुपये जमा करवाये थे। उन सभी उम्मीदवारों के बैंक खाते मे जमा कर दिये जाएँगे। सभी अभियर्थियों को PTET FEES REFUND के अंतिम दिनाक से पहले आवेदन करना होगा।

ऱजस्थान पीटीईटी फीस रिफंड की आवेदन प्रक्रिया सितंबर महीने के पहले या दूसरे हप्ते मे शुरु की जाएगी। उम्मीदवार को पीटीईटी काउंसलिंग फीस रिफंड पाने के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। इस लेख Rajasthan PTET Fees Refund 2024 के लिए आवेदन करने की पुरी जानकारी नीचे दी गयी है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

VMOU PTET Fess Refund 2024 Form Details

onducting BodyVardhman Mahaveer Open University, Kota
Name of the ExamPre-Teacher  Education Test (PTET)
Exam TypeEntrance Test
Apply ModeOnline
PTET Fees Refund Form Apply DateUpdate Soon
VMOU PTET Fess Refund Form Last DateUpdate Soon
Official Websiteptetvmou2024.com

Rajasthan PTET Fees Refund 2024 अंतिम तिथि

महावीर वर्धमान ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में प्रवेश नहीं पाने वाले छात्रों के लिए शुल्क वापसी प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दो वर्षीय बीएड कार्यक्रम और चार वर्षीय एकीकृत बीए बीएड/बीएससी बीएड कार्यक्रम में पीटीईटी 2024 के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस प्रक्रिया में वे छात्र जिन्हें 5,000 रुपये पंजीकरण शुल्क या 27,000 रुपये प्रवेश शुल्क देने के बाद भी राज्य के किसी भी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रवेश नहीं मिला। इन विद्यार्थियों को नियमानुसार राशि काटकर जमा राशि लौटाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी।

ऑनलाइन परामर्श शुल्क 5000 रुपये है। यह राशि कुल शुल्क में समायोजित की जाएगी। ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेने के बाद संबंधित कॉलेज में उपस्थित न होने की स्थिति में जमा राशि से 200 रुपये काट लिए जाएंगे। अगर छात्र फीस जमा कर देता है और फिर कॉलेज सूचना नहीं देता है तो 600 रुपये काट लिए जाएंगे।

Rajasthan PTET Fees Refund 2024 Document

Rajasthan PTET Fees Refund ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • पीटीईटी फॉर्म डिटेल्स
  • पीटीईटी रोल नंबर
  • काउंसलिंग आईडी
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी इत्यादि।

Rajasthan PTET Fees Refund 2024 आवेदन कैसे करे

सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर आपको इंटीग्रेटेड बीए/बीएससी चतुर्थ वर्ष बेडसाइड कोर्स और 2-वर्षीय बेडसाइड कोर्स के दो लिंक मिलेंगे। इसमें आप जिस कोर्स से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं उस पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको फीस रिफंड एप्लिकेशन लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें। उसके बाद, एक नई विंडो खुलेगी जहां आप अपने लॉगिन विवरण जैसे परामर्श आईडी, नाम, रजिस्ट्री नंबर, माता का नाम, पासवर्ड और जन्म तिथि के माध्यम से शुल्क वापसी मॉड्यूल के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को अपने बैंक विवरण सावधानीपूर्वक उचित फॉर्म में दर्ज करने होंगे। ताकि फीस की रकम सही अकाउंट में ट्रांसफर हो सके. उम्मीदवार या उम्मीदवार के माता या पिता, तीनों में से केवल एक का खाता विवरण स्वीकार किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment