RPSC RAS Mains Exam 2024: RPSC द्वारा RAS (Mains) परीक्षा-2023 का आयोजन 20 एवं 21 जुलाई को पांच जिला मुख्यालयों पर होगी आरएएस मेंस परीक्षा, जाने पुरी जानकारी

RPSC RAS Mains Exam 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में 20 और 21 जुलाई को आरएएस मेंस परीक्षा-2023 का आयोजन किया जाएगा। जयपुर सहित प्रदेश के पांच जिला मुख्यालयों पर परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को दो दिन में कुल चार प्रश्न पत्र हल करने होंगे।

सचिव रामनिवास ने बताया कि आरएएस मेस परीक्षा अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र और केंद्र संबंधित जानकारी अगले सप्ताह वेबपोर्टल पर अपलोड की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा से 60 मिनट पूर्व केंद्रों पर उपस्थित होना होगा। परीक्षा में 19 हतार 348 अभ्यर्थी शामिल होंगे। मालूम हो कि राज्य सेवा में 491 और अधीनस्थ सेवा के लिए 481 पदों (कुल 972) पर भर्ती होगी। आरएएस प्रारंभिक परीक्षा बीती अक्टूबर को कराई गई थी।

RPSC RAS Mains Exam 2024 जयपुर में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र

जयपुर में करीब 30 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा होगी। इसके अलावा जोधपुर में 10 से 12, कोटा और अजमेर में करीब 7 से 10 और उदयपुर में करीब 10 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। दो पारियों में कुल चार पेपर होंगे। यह वर्णनात्मक और विश्लेषणात्मक होंगे। इसके तहत सामान्य अध्ययन प्रथम, सामान्य अध्ययन द्वितीय, सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य हिंदी-अंग्रेजी के पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर 200 नंबर के होंगे।

RPSC RAS Mains Exam 2024 रखना होगा इनका ध्यान

  • • फोटोयुक्त पहचान पत्र के तहत आधार कार्ड अथवा मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई वैध
  • दस्तावेज• अभ्यर्थी सोने के जेवर, घड़ी, चश्मा, बैल्ट, हेयर पिन-ताबीज या कोई सामान नहीं ला सकेंगे केंद्रों में

RPSC RAS Mains Exam 2024 नए अध्यक्ष जारी करेंगे परिणाम

मौजूदा अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय का कार्यकाल 1 अगस्त को खत्म होगा। उनके बाद नए अध्यक्ष ही आरएएस मेंस का परिणाम जारी करेंगे। नियमानुसार परिणाम 30 से 90 दिन में जारी करना जरूरी है। इसके बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए जाएंगे। राज्य को इस साल दिसंबर अथवा अगले साल जनवरी-फरवरी या इसके बाद ही नए अफसर मिल सकेंगे।

Join WhatsappClick Here
More UpdateClick here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment